ऑल व्हाइट लुक में छाईं ऐश्वर्या राय, राजघराने की एक्ट्रेस संग किया शूट, VIDEO वायरल

15 June 2025

Credit: Social Media

मई के महीने में ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी आराध्या बच्चन के साथ फ्रेंच रिवेरा पहुंची थीं. वहां, एक हफ्ते के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल चला था. 

ऐश्वर्या का वीडियो वायरल

बीते कई सालों से ऐश्वर्या इस इवेंट का हिस्सा बन रही हैं. इस साल एक्ट्रेस ने अपने लुक से सभी को हैरान किया. मांग में सिंदूर, साड़ी पहनकर पहले दिन रेड कारपेट पर वॉक किया.

इवेंट होने के एक महीने के बाद सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक एडवर्टीजमेंट शूट का है. 

इस बार ऐश्वर्या के साथ शूट में राजघराने की एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी नजर आ रही हैं. कहना गलत नहीं होगा, दोनों आउटफिट कलर में ट्विनिंग करती दिख रही हैं. 

दोनों ने ही व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है. ऐश्वर्या ने व्हाइट हील्स, व्हाइट पैंट सूट पहना है. ओपन हेयर रखे हुए हैं और न्यूड मेकअप किया है. 

अदिति ने व्हाइट मिनी ड्रेस पहनी हुई है. फैन्स दोनों के अंदाज को देखकर काफी इम्प्रेस होते नजर आ रहे हैं. फैन्स का पूछना है कि ये एक महीने के बाद वीडियो क्यों वायरल हो रहा है. 

बता दें कि ऐश्वर्या पर्दे से दूर हैं. हालांकि, जब भी वो ट्रैवल करती हैं तो बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हो जाती हैं. वरना पैप्स के कैमरे से दूरी बनाकर रखना प्रिफर करती हैं.