8 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी काफी पॉपुलर है. बीते काफी वक्त से दोनों अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों को कम ही साथ देखा जाता है.
हाल ही में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को साथ एक शादी में हिस्सा लेते और नाचते देखा गया था. लेकिन इसके बाद फिर दोनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में आए हैं.
अभिषेक बच्चन को मंगलवार सुबह मां जया बच्चन और भांजी नव्या नंदा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. तीनों मिलकर कहीं रवाना हो रहे थे.
इस दौरान नव्या को नए हेयरकट में देखा गया. उन्होंने डेनिम और ब्लैक एंड व्हाइट टॉप पहना था. जया बच्चन यहां डेनिम शर्ट और ब्लैक पैंत में थीं.
तो वहीं अभिषेक ब्राउन जैकेट और ब्लैक पैंट पहने थे. तीनों का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने आराध्या और ऐश्वर्या के बारे में पूछना शुरू कर दिया है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'आराध्या और ऐश्वर्या कहां हैं?' दूसरे ने लिखा, 'अभिषेक की फैमिली किधर है?' एक और ने लिखा, जब अभिषेक अपनी मां के साथ होते हैं ऐश्वर्या वहां नहीं होतीं, पता नहीं क्यों?'
मुंबई एयरपोर्ट से पहले अभिषेक बच्चन को प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के सेलिब्रेशन में देखा गया था. एक्टर ऑल ब्लैक डैपर लुक में आए थे.
इसी सेलिब्रेशन का हिस्सा एक्ट्रेस निमरत कौर भी बनी थीं. निमरत और अभिषेक का नाम पिछले काफी वक्त से जुड़ रहा है. माना जा रहा था कि दोनों का अफेयर चल रहा है.