जब अंबानी की पार्टी में ऐश्वर्या ने लगाए ठुमके, अभिषेक संग किया धमाकेदार डांस, Video

12 April 2024

Credit: Instagram

अंबानी और बच्चन परिवार का सालों पुराना बॉन्ड है. अंबानी फैमिली के हर बड़े इवेंट या फंक्शन का हिस्सा बच्चन परिवार रहा है.

ऐश्वर्या-अभिषेक का डांस

बीते दिनों अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के जामनगर में हुए प्री-वेडिंग बैश में भी बच्चन परिवार शामिल हुआ था. यहां अभिषेक- ऐश्वर्या समेत पूरी फैमिली ने खूब एंजॉय किया.

सोशल मीडिया पर पावर कपल अभिषेक- ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. अंबानी की पार्टी में दोनों ने धमाकेदार डांस किया था.

मौका था आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के वेडिंग बैश का. यहां कपल ने गल्लां गूड़ियां गाने पर राउडी डांस किया था.

वीडियो में ऐश्वर्या फुलऑन डांसिंग मूड में नजर आ रही हैं. अभिषेक भी उनके साथ स्टेप्स मैच कर रहे हैं.

दोनों की रॉकिंग जोड़ी के बगल में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अनिल कपूर भी थिरक रहे हैं.

इस पार्टी में ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण के बीच ट्यूनिंग भी देखने को मिली थी. दोनों ने मिलकर डांस फ्लोर पर रॉक किया था.

ऐश्वर्या और अभिषेक का अंबानी पार्टी से ये थ्रोबैक वीडियो देखकर फैंस का दिन बन गया है. आपको कैसी लगी उनकी केमिस्ट्री?