दादू-दादी का घर छोड़ विदेश में रहेंगी आराध्या? ऐश्वर्या-अभिषेक ने बेटी के लिए किया ये फैसला!

27 March 2024

Credit: Social Media

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन पूरे देश की लाडली बन चुकी हैं. आराध्या फैन फॉलोइंग के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देती हैं.

विदेश जाएंगी आराध्या?

होली सेलिब्रेशन से सामने आईं आराध्या बच्चन की तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया. उनके फोटोज अब तक इंटरनेट पर छाए हुए हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल की होली आराध्या और बच्चन फैमिली के लिए काफी खास थी. आइए बताते हैं क्यों?

दरअसल, Bollywoodlife में सूत्र के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या जल्द ही विदेश जा सकती हैं. 

सूत्र ने बताया- ऐश्वर्या इस बार की होली को अपनी बेटी आराध्या के लिए ज्यादा स्पेशल बनाना चाहती थीं, क्योंकि आराध्या अपनी आगे की पढ़ाई के लिए कुछ सालों के लिए अब्रॉड जा सकती हैं.

आराध्या फिलहाल धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. एग्जाम होने के बाद आराध्या 10वीं क्लास में पहुंच जाएंगी. आगे की पढ़ाई के लिए आराध्या लंदन या फिर न्यू यॉर्क में शिफ्ट हो सकती हैं. 

आराध्या कब विदेश जाएंगी ये तो नहीं पता, लेकिन इतना तय है कि आराध्या के पेरेंट्स उनकी आगे की पढ़ाई विदेश से कराना चाहते हैं. 

ऐश्वर्या ने इस बार फैमिली और करीबी दोस्तों के लिए होली पार्टी होस्ट की थी. पार्टी में ज्यादातर आराध्या के दोस्तों को ही बुलाया गया था.

अब आराध्या के विदेश जाने की खबरों में कितनी सच्चाई है ये भी जल्द पता चल जाएगा.