अभिषेक संग झूमीं ऐश्वर्या, बेटी का डांस देख खुशी से चहकीं, आराध्या को लगाया गले

12 DEC

Credit: Instagram

बॉलीवुड कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय जब भी साथ आते हैं. फैंस के बीच हलचल मच जाती है.

जब साथ झूमे अभिषेक-ऐश्वर्या

इन दिनों उनकी शादी में खटपट की खबरें हैं. इस बीच कपल के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं.

एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें अभिषेक, ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या संग वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बने हैं. स्टेज पर तीनों डांस करते हैं.

'देसी गर्ल' गाने पर तीनों झूमते हैं. आराध्या भी पेरेंट्स संग स्टेप्स मैच कर ठुमके लगाती हैं. तीनों को झूमता देख लोग हूटिंग करने लगते हैं.

बेटी आराध्या का परफेक्ट डांस देख ऐश्वर्या प्राउड फील करती हैं. वो तुरंत बेटी को गले से लगा लेती हैं.

मां-बेटी का प्यार देख फैंस खुश हो रहे हैं. रेड ड्रेस में स्टारकिड स्टनिंग लगीं. आराध्या का डांस फैंस का भी दिल जीत रहा है.

एक्ट्रेस अक्सर ही बेटी को सराहना करती हैं. मां-बेटी का बॉन्ड आए दिन इंटरनेट पर वायरल होता है.

ऐश्वर्या-अभिषेक को तलाक की खबरों के बीच हाल ही में एक पार्टी में साथ देखा गया. उन्होंने साथ में फोटोज भी क्लिक कराईं.

तस्वीरें देख कई लोगों का कहना है कपल के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है. उनके अलगाव की खबरें महज गॉसिप हैं.