कातिलाना अदाओं में बड़ी बहन नेहा को मात देती हैं आयशा!
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की छोटी बहन आयशा सुर्खियों में हैं.
हों भी क्यों न, आखिर इनका ग्लैमरस फोटोशूट सबको घायल जो कर रहा है.
आयशा शर्मा ने मोनोकनी में शूट कराया है.
सोफे पर बैठीं, आयशा अपने बालों को पीछे करते हुए कातिलाना अंदाज में कैमरे में पोज दे रही हैं.
इनकी टोन्ड बॉडी देखकर तो हर कोई इनका दीवाना हो रहा है.
पाउडर ब्लू मोनोकनी पर फ्रंट में बेल्ट लगी है जो उसे काफी अच्छा लुक दे रही है.
न्यूड मेकअप और हल्की सी जूलरी आयशा ने इस मोनोकनी के साथ कैरी की हुई है.
आयशा का यह फोटोशूट किसी होटल के रूम में हुआ लगता है.
फैन्स पर आयशा शर्मा के लुक्स का खुमार चढ़ा दिख रहा है.