फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ऐमन और मिनाल खान... पाकिस्तानी सिनेमा की दो मशहूर एक्ट्रेसेस हैं, जो रियल लाइफ में जुड़वा बहने हैं.
इन जुड़वा बहनों को जानते हैं आप?
ऐमन और मिनाल दोनों ही लॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. दोनों हुबहू एक जैसी दिखती हैं.
दोनों एक्ट्रेसेस को देखकर कोई ये फर्क नहीं कर पाता है कि ऐमन कौन सी है और मिनाल कौन है? दोनों के परिवारवाले भी उन्हें पहचानने में कंफ्यूज हो जाते हैं.
इतना ही नहीं, ऐमन और मिनाल के पति भी दोनों को पहचानने में कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर उनकी पत्नी कौन सी है.
ऐमन जब अपने पति मुनीब बट के साथ सानिया मिर्जा के टॉक शो द मिर्जा मलिक शो में आई थीं तो उन्होंने इस बारे में मजेदार किस्से शेयर किए थे.
सानिया ने शो में ऐमन के पति मुनीब से पूछा था कि वो दोनों बहनों को पहचानने में कितनी बार कंफ्यूज हो जाते हैं?
इसपर मुनीब ने कहा कि वो शादी के शुरू के दिनों में ऐमन और मिनाल में से अपनी बीवी को पहचानने में कंफ्यूज हो जाते थे. हालांकि, अब वो पहचान लेते हैं.
वहीं, ऐमन ने बताया कि उनकी बहन मिनाल के पति उन दोनों में से अपनी पत्नी को पहचानने में अभी धोखा खा जाते हैं.
ऐमन ने बताया कि वो दोनों एक जैसी दिखती हैं, इसलिए दोनों एक दूसरे के iPhone भी अनलॉक कर लेती हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि लोग भी उनके पतियों से पूछते हैं कि पता कैसे चलता है कौन किसकी बीवी है?
चेहरों के साथ दोनों की आवाज भी सिमिलर है, इसलिए किसी को पता ही नहीं चलता कि वो ऐमन से बात कर रहे हैं या फिर मिनाल से.
वैसे आपको पाकिस्तानी सिनेमा की दो खूबसूरत ट्विन्स सिस्टर्स से मिलकर कैसा लगा?