'वही चेहरा-वही स्वैग', इंटरनेट पर छाया 'सुशांत सिंह राजपूत' का हमशक्ल, देखकर क्रेजी हुए फैंस

8 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर की मौत से फैंस को गहरा सदमा लगा था.

सुशांत के हमशक्ल को देख हैरान लोग

सुशांत के निधन को 3 साल का वक्त बीत चुका है, लेकिन आज भी उन्हें याद करके फैंस इमोशनल हो जाते हैं.  इसी बीच अब सुशांत के हमशक्ल को देखकर लोग दंग हो रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो हूबहू सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखता है.

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल Donim Ayaan ने AI की मदद से एक्टर जैसी शक्ल बनाई और फिर वीडियो को शेयर कर दिया. उनका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. 

वायरल वीडियो में वो हूबहू सुशांत जैसे लग रहे हैं. सुशांत के हमशक्ल को देखकर कुछ लोगों की तो आंखें फटी रह गईं, तो वहीं कुछ लोग इमोशनल हो गए. कई लोग शख्स को ट्रोल भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट किया- सच में पहले मुझे लगा कि ये सुशांत ही है. दूसरे ने लिखा- हमारा सुशांत वापस आ गया है. 

एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा- सुशांत की शक्ल को AI से बनाया गया है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये फेक है. इसे AI की मदद से बनाया गया है. 

एक अन्य यूजर ने लिखा- इस शख्स के सभी पोस्ट्स AI की मदद से बने हैं. ये सब करना बंद करो. लाइक्स के लिए सुशांत का इस्तेमाल करने पर शर्म आनी चाहिए. 

सुशांत सिंह राजपूत की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले ‘पवित्र रिश्ता’ टीवी सीरियल से लोगों के दिलों में पहचान बनाई थी. फिर उन्होंने टीवी से बॉलीवुड में कदम रखा. 

सुशांत ने 'काई पो चे', 'शुद्ध देसी रोमांस' ,  एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों में काम किया था. सुशांत भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फैंस की यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे.