चोपड़ा खानदान के दो दामाद, एक पॉलिटीशियन, एक इंटरनेशनल सिंगर

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

21 सितंबर 2023

चोपड़ा फैमिली में शहनाई बजने वाली है. प्रियंका के बाद उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा को उनका हमसफर मिल गया है. 

राघव की दुल्हन बनेंगी परिणीति

राजनेता राघव चड्ढा संग 24 सितंबर को परिणीति शादी रचाएंगी. उनकी ग्रैंड वेडिंग का जश्न उदयपुर के लीला पैलेस में होगा.

चोपड़ा खानदान में पहले सिंगर दामाद की एंट्री हुई, अब नेता राघव चड्ढा इस परिवार से जुड़ने वाले हैं. जानते हैं दोनों दामादों के बारे में.

निक जोनस की 2018 में प्रियंका चोपड़ा संग रॉयल वेडिंग हुई थी. उनकी शादी में कई विदेशी मेहमान शामिल हुए. निक और उनके रिश्तेदार इंडिया आकर देसी रंग में रंगे दिखे.

निक अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्टर हैं. निक के दोनों भाई केविन और जो भी सिंगर हैं, तीनों भाई (जोनस ब्रदर्स) म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उनके कॉन्सर्ट खचाखच भरे रहते हैं.

निक सोलो एलबम के अलावा भाइयों संग भी कोलैबोरेट करते हैं. कैची सॉन्ग्स और क्यूट बॉइस लुक्स ने जोनस ब्रदर्स को पॉपुलर बनाया. आज तीनों इंटरनेशनल पॉप सेंसेशन हैं.

बात करें राघव चड्ढा की तो, वो आम आदमी पार्टी के बड़े नेता हैं. यूथ के बीच राघव काफी फेमस हैं. राजनीति में राघव ने कम समय में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

वो पंजाब से राज्यसभा के सबसे युवा सदस्य हैं. AAP से राघव ने राजनीति में एंट्री की थी. राघव पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट भी हैं.

राघव और परिणीति ने यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में बिजनेस, इकॉनोमिक्स और फाइनांस की पढ़ाई की. इसी दौरान उनकी दोस्ती हुई.

सालों बाद जाकर उनकी ये दोस्ती प्यार में बदली और दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे. इसी साल 15 मई को उनकी सगाई हुई.

उदयपुर में दोनों तीन दिन बाद सात फेरे लेने वाले हैं. कपल को दूल्हा-दुल्हन बनते देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं?