तबाही मचाने को तैयार 'जवान', धर्मेंद्र ने SRK को दी दुआ, बोले- शाहरुख बेटे...

6  Sept  2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साल की शुरुआत में पठान से तूफान लाने के बाद अब शाहरुख खान जवान फिल्म से तहलका मचाने को तैयार हैं. किंग खान की फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. 

धर्मेंद्र ने शाहरुख पर लुटाया प्यार

अब जवान की रिलीज से पहले धर्मेंद्र ने भी किंग खान पर प्यार लुटाया है और उन्हें फिल्म की सक्सेस के लिए गुड विशेज दी हैं.  

धर्मेंद्न ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शाहरुख खान संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो किंग खान पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. 

फोटो के साथ धर्मेंद्न ने कैप्शन में लिखा- शाहरुख बेटे, जवान के लिए आपको गुड लक विश करता हूं. धर्मेंद्न ने कैप्शन में हार्ट इमोजी भी बनाई है. 

बेटे की फिल्म गदर 2 की सक्सेस के बीच धर्मेंद्र का शाहरुख को जवान के लिए विश करना फैंस को बहुत पसंद आया है. फैंस धर्मेंद्र की पोस्ट पर उन्हें रियल किंग बता रहे हैं.

शाहरुख की जवान की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करेगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों से हुई है. 

फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले कई लोगों ने फर्स्ट शो का टिकट पाने के लिए सिनेमाघरों के बाहर भी लाइनें लगा ली हैं. 

शाहरुख खान के फैन क्लब पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें लोग रात के 2 बजे थिएटर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि जवान को साउथ डायरेक्टर एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख के कई अलग अवतार दिखेंगे, जिसकी झलक ट्रेलर में दिख चुकी है.  

शाहरुख के साथ जवान में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और विजय सेतुपति अहम रोल में दिखेंगे.