नए साल को आने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. 2021 की बात करें तो इस साल कई फिल्मों ने ऑडियंस को एंटरटेन किया है.
Pic credit: sharvariहालांकि, कोरोना की वजह से ज्यादातर फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हुईं.
Pic credit: mahima_makwanaयहां हम उन नए कलाकारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस साल फिल्मी दुनिया में दमदार तरीके से अपना कदम रखा है.
Pic credit: malvikaraajबॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने फिल्म तड़प से बॉलीवुड में एंट्री की है.
Pic credit: ahan.shettyशारवरी वाघ के लिए भी 2021 में बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए. शारवरी ने फिल्म बंटी और बबली 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
Pic credit: sharvariमहिमा मकवाना ने सलमान खान की फिल्म अंतिम-द फाइनल ट्रुथ से बॉलीवुड में कदम रखा.
Pic credit: mahima_makwanaपलक तिवारी के लिए भी साल 2021 काफी अच्छा रहा. इस साल पलक ने हार्डी संधू के वीडियो सॉन्ग बिजली-बिजली से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा.
Video credit: palaktiwariiकभी खुशी कभी गम में पू के बचपन का किरदार प्ले करने वाली मालविका राज ने फिल्म स्काड के माध्यम से बॉलीवुड में एंट्री कर ली है.
Pic credit: malvikaraajटीवी दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने अपनी डेब्यू फिल्म चेहरे से बॉलीवुड में भी कदम रख लिया है.
Pic credit: krystledsouza