31 January 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

अहान की गर्लफ्रेंड ने जमकर लगाई KL राहुल- अथिया को हल्दी, तस्वीरें जीत लेंगी दिल

तानिया ने शेयर कीं फोटोज

अथिया शेट्टी की ड्रीमी वेडिंग से अब तक 'शेट्टी परिवार' बाहर नहीं आ पाया है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर कभी अहान तो कभी अथिया खुद शादी की रस्मों की फोटोज शेयर कर रही हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस बार अहान की गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ ने हल्दी, डांस पार्टी और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

तानिया हर फंक्शन में बला की खूबसूरत नजर आई हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

वहीं, अथिया और अहान संग उनकी बॉन्डिंग्स जबरदस्त इन तस्वीरों में दिख रही हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

मेकअप, आउटफिट्स, जूलरी, सबकुछ तानिया का परफेक्ट नजर आ रहा है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

यहां तक कि 'शेट्टी परिवार' संग जो तानिया बॉन्डिंग शेयर करती हैं, वह भी फोटोज में बखूबी देखा जा सकता है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

फिटनेस के मामले में तो तानिया हैं ही शानदार. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

वहीं, अथिया की बात करें तो उन्होंने डांस पार्टी नाइट पर व्हाइट पैंट सूट पहना था जो चिकनकारी बेस्ड था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट स्पोर्ट्स शूज कैरी किए थे. कुल मिलाकर उनका लुक काफी अच्छा और अलग लग रहा था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

माना शेट्टी और सुनील शेट्टी हमेशा की तरह अथिया की शादी में भी सिंपल लुक कैरी करते दिखे. 

सोर्स- इंस्टाग्राम