10 Jan 2023
KL राहुल के प्यार में डूबीं अथिया, पहनती हैं उनके कपड़े, ये है सबूत
पॉपुलर कपल केएल राहुल और अथिया शेट्टी मेड फॉर ईच अदर हैं. उनकी साथ में तस्वीरें वायरल हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं अथिया की नजर अक्सर बॉयफ्रेंड के वार्डरोब कलेक्शन पर होती है.
यकीन नहीं होता तो ये तस्वीरें सबूत के तौर पर देख लीजिए. क्रिकेटर के कपड़ों में अथिया स्टनिंग लगीं.
अथिया ने एक नहीं बल्कि 5 मौकों पर केएल राहुल के कपड़ों को पहना. कभी टी-र्शट पहनी तो कभी स्वैटशर्ट.
पर बॉयफ्रेंड के कपड़ों को स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना अथिया से सीखें. उन्होंने क्रिकेटर के कपड़ों में फुलऑन स्वैग जमाया है.
केएल राहुल की ओवरसाइज टी-शर्ट में अथिया कूल लगीं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें छाई हुई हैं.
तस्वीरों से मालूम पड़ता है एक्ट्रेस को बॉयफ्रेंड की चॉइस कितनी सही लगती है. तभी वे उनके कपड़े पहनने से खुद को रोक नहीं पाती.
रिपोर्ट्स हैं इस साल केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी कर सकते हैं. हालांकि अभी कपल ने इसकी पुष्टि नहीं की.
ये भी देखें
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...
6 बच्चों का पापा बनेगा यूट्यूबर? दूसरी पत्नी भी देगी गुडन्यूज, पायल बोलीं- दर्जन बच्चे चाहिए