इमोशनल हुआ 'सैयारा' एक्टर, पेरेंट्स-बहनों को नहीं, इस खास लेडी को दिया स्टार बनने का क्रेडिट

7 AUG 2025

Photo: Instagram @ahaanpandayy

अहान पांडे की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. मूवी ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

अहान का इमोशनल पोस्ट

Photo: Instagram @ahaanpandayy

फिल्म के लीड एक्टर अहान पांडे ने इस सफलता को सेलिब्रेट किया है. उन्होंने सैयारा की सक्सेस पर इमोशनल नोट पोस्ट किया है.

Photo: Instagram @ahaanpandayy

उन्होंने फिल्म से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. एक्टर ने इस सक्सेस का क्रेडिट अपनी दादी को दिया है. जानें उन्होंने क्या लिखा...

Photo: Instagram @ahaanpandayy

अहान कहते हैं- कभी नहीं सोचा था मुझे इतना प्यार मिलेगा. जब मैं छोटा था दादी मुझे हमेशा राज बुलाती थीं. काश आज वो कृष को देख पातीं.

Photo: Instagram @ahaanpandayy

''मैं भगवान से हमेशा यही कहता था कि अगर दुनिया मुझे पसंद न भी करे, तो भी मुझे फर्क नहीं पड़ेगा. मुझे पता था, सितारों में एक सितारा, एक तन्हा तारा- मेरी दादी...''

Photo: Instagram @ahaanpandayy

''जो वहां से मुझे देख रही हैं और मुस्कुरा रही हैं. दादी ये सब कुछ सिर्फ आपके लिए है. मुझे नहीं पता आगे मेरे लिए क्या लिखा है.''

Photo: Instagram @ahaanpandayy

''लेकिन इस पल मैं अपने अंदर बस प्यार को महसूस कर रहा हूं. मैं ये प्यार आप सभी के लिए महसूस करता हूं और ये हमेशा बना रहेगा.''

Photo: Instagram @ahaanpandayy

''मैं वादा करता हूं कि दोगुनी मेहनत करूंगा, खुद को और बेहतर बनाऊंगा,  ये आप सबके लिए करूंगा. लेकिन अपने अंदर के उस बच्चे के लिए भी करूंगा, जिसे मंच पर जाने से डर लगता था.''

Photo: Instagram @ahaanpandayy

''जिसे हमेशा कहा जाता था 'तू नहीं कर सकता'. हम सब के अंदर ऐसा एक बच्चा है. उम्मीद करता हूं कि आप सब भी अपने अंदर के उस बच्चे को खुश रखें.''

Photo: Instagram @ahaanpandayy

''क्योंकि वो बच्चा हर खुशी का हकदार है. इस चमत्कार के लिए आप सभी का आभार. काश मैं आप सबको गले लगाकर शुक्रिया कह पाता.'' फैंस ने अहान की पोस्ट पर प्यार लुटाया है.

Photo: Instagram @ahaanpandayy