29 जुलाई 2025
फोटो: इंस्टाग्राम/@alannapanday
बॉलीवुड में दमदार डेब्यू करने वाले अहान पांडे रातोरात स्टार बन गए हैं. हर तरफ उनके चर्चे हो रहे हैं. इस बीच उनकी एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है.
फोटो: इंस्टाग्राम/@alannapanday
ये वीडियो अहान की बड़ी बहन अलाना पांडे और उनकी पति आइवर के यूट्यूब चैनल का है. इसमें अलाना ने भाई और पार्टनर से कुछ 'असहज' करने वाले सवाल पूछे थे.
फोटो: यूट्यूब/@AlannaandIvor
इस वीडियो में अहान के सीधे-सादे अंदाज को पसंद किया जा रहा है. अलाना ने भाई अहान से पूछा था कि उन्हें कैसे पता चलता है कि वो किसी को पसंद करते हैं.
फोटो: यूट्यूब/@AlannaandIvor
इसपर अहान ने कहा था- बॉलीवुड का म्यूजिक मेरे दिमाग में बजने लगता है. मुझे वो चीज अपने दिल में महसूस होती है. मेरी पेट में तितलियां उड़ने लगती हैं.
फोटो: इंस्टाग्राम/@ahaanpandayy
बाद में अलाना अपने पति आइवर से पूछती हैं- तुम्हारी देखी सबसे खूबसूरत लड़की कौन है? आइवर कहते हैं- तुम. मैंने तुम्हें हजार बार कहा है. ऐसे में अलाना उन्हें Kiss करती हैं.
फोटो: इंस्टाग्राम/@alannapanday
ये वीडियो तब का है जब अलाना और आइवर, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड हुआ करते थे. ऐसे में बहन और आइवर को Kiss करते थे अहान थोड़े असहज हो गए थे और उन्हें अपना मुंह दूसरी तरह घुमा लिया था.
फोटो: इंस्टाग्राम/@alannapanday
अहान पांडे के इस अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स उन्हें शांत और नेचुरल बता रहे हैं. बता दें कि अहान पांडे ने डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. उनकी खूब तारीफ हो रही है.
फोटो: इंस्टाग्राम/@ahaanpandayy