अनन्या पांडे की भाभी बनेगी ये हसीना, भाई अहान कर रहे डेट? वायरल पोस्ट से मिला हिंट

20 JULY 2025

Photo: Instagram @ahaanpandayy @callmeshruts

एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 

किसके प्यार में अहान?

Photo: Instagram @ahaanpandayy

बॉक्स ऑफिस पर अहान की डेब्यू फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. पहली फिल्म से ही अहान स्टार बन गए हैं. 

Photo: Instagram @ahaanpandayy

वहीं, इसी बीच अहान पांडे की पर्सनल लाइफ भी 'टॉक ऑफ द टाउन' बनी हुई है. रिपोर्ट्स हैं कि 27 साल के अहान पांडे श्रुति चौहान को डेट कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @ahaanpandayy

दरअसल, श्रुति चौहान ने जिस अंदाज में अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' का रिव्यू किया है, उसे देखकर ऐसी चर्चा है कि दोनों रिश्ते में हैं. 

Photo: Instagram @callmeshruts

श्रुति चौहान ने फिल्म से अहान पांडे की तस्वीर शेयर करके 'सैयारा' की पूरी कास्ट को बधाई दी. साथ ही उन्होंने अहान पांडे के लिए एक लविंग नोट भी लिखा.

Photo: Instagram @callmeshruts

श्रुति चौहान ने अहान के लिए लिखा- उस लड़के के लिए जिसने हमेशा से यह सपना देखा था. उस लड़के के लिए जिसने तब भी यकीन रखा, जब किसी और को यकीन नहीं था. उसके लिए जिसने इस पल के लिए इतनी मेहनत की. 

Photo: Instagram @callmeshruts

'आप ये मोमेंट सबसे ज्यादा डिजर्व करते हो. यह स्टेज आपका है अहान पांडे. आई लव यू. मुझे आप पर गर्व है. मैं रो रही हूं, मैं चिल्ला रही हूं और बस यही दुआ कर रही हूं कि आपको इससे भी ज्यादा सक्सेस मिले. '

Photo: Instagram @callmeshruts

'दुनिया अब आखिरकार ये जान लेगी और देख लेगी कि आप क्या कर सकते हो.'

Photo: Instagram @ahaanpandayy

अहान के लिए श्रुति का ये दिल को छू लेने वाला मैसेज देखकर लोगों को लगता है कि दोनों प्यार में हैं. हालांकि, अहान और श्रुति ने अपनी डेटिंग की खबरों पर अब तक रिएक्ट नहीं किया है.

Photo: Instagram @ahaanpandayy

फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर श्रुति चौहान कौन हैं? वैसे उनके बारे में ज्यादा जानकारी तो उपलब्ध नहीं है.

Photo: Instagram @callmeshruts

मगर श्रुति की इंस्टा प्रोफाइल के हिसाब से वो एक एक्ट्रेस हैं. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रुति फिल्म 'गली बॉय' में सपोर्टिंग रोल प्ले कर चुकी हैं. 

Photo: Instagram @callmeshruts