'सैयारा गर्ल' के प्यार में अहान पांडे? पार्टी में हुए कोजी- केमिस्ट्री पर फिदा फैंस, मां बोलीं- मेरा बेटा...

10 AUG 2025

Photo: X @saiyaara_era

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया है. फिल्म के लीड स्टार अहान पांडे और अनीत पड्डा रातोरात स्टार बन गए हैं. 

अहान-अनीत की केमिस्ट्री 

Photo: Instagram @ahaanpandayy

बीती रात 'सैयारा' की सक्सेस पार्टी रखी गई. पार्टी से फिल्म के लीड स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा के कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं. 

Photo: Instagram @deannepanday

पार्टी के कुछ इनसाइड वीडियो में अहान और अनीत एक दूजे में खोए दिखे. दोनों के कोजी मोमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

Photo: Instagram @deannepanday

अहान और अनीत की एक दूजे संग बढ़ती नजदीकियां देख कई यूजर्स का मानना है कि शायद दोनों प्यार में हैं. अहान और अनीत की डेटिंग को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. 

Photo: X @yuyicious

फैंस दोनों की केमिस्ट्री पर दिल हार रहे हैं. हालांकि, अहान और अनीत ने अपनी डेटिंग की खबरों पर अब तक रिएक्ट नहीं किया है. 

Photo: X @saiyaara_era

वहीं, अब 'सैयारा' की सक्सेस पार्टी से अहान पांडे की मां Deanne Panday ने भी कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में अहान और अनीत की केमिस्ट्री ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है.

Photo: Instagram @deannepanday

अहान के अलावा उनकी मां संग भी अनीत काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं, जो फैंस का दिल जीत रहा है. 

Photo: Instagram @deannepanday

पार्टी की तस्वीरों के साथ अहान की मां ने एक लंबा नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़े कई लोगों का शुक्रिया अदा किया है. 

Photo: X @saiyaara_era

अहान की मां ने उनकी तारीफ में लिखा- मेरा बेटा अहान पांडे...तुम मेरा दिल, मेरी आत्मा, मेरी जिंदगी और मेरा सब कुछ हो.

Photo: Instagram @deannepanday

'मेरे लिए, पापा के लिए, अपनी बहन के लिए और तुम्हारे आस-पास के हर इंसान के लिए एक फरिश्ता बनकर आने के लिए तुम्हारा शुक्रिया...हमेशा ऐसे ही रहो. मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं, तुम पर गर्व है, ऐसे ही चमकते रहो, मेरे बच्चे.'

Photo: Instagram @ahaanpandayy

Deanne Panday की पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. फैंस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अहान को स्टार बता रहे हैं. 

Photo: Instagram @deannepanday