12 Aug 2025
Photo: IMDb/ Saiyaara
मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' इस साल बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा धमाका करने में कामयाब हुई. हर तरफ इसकी धूम मची थी जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी.
Photo: Instagram @ahaanpandayy_
'सैयारा' ने बॉलीवुड में न्यूकमर्स की फिल्मों के हिसाब से कई रिकॉर्ड्स तोड़े. तो कुछ अपने नाम भी किए. अहान पांडे और अनीत पड्डा हर इंडियन के दिलों पर छाए.
Photo: Instagram @ahaanpandayy_
फिल्म को रिलीज हुए करीब तीन हफ्तों का समय बीत चुका है. अब फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है जिसे फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर ने खुद शेयर किया है.
Photo: IMDb
यश राज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें 'सैयारा' की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म की जानकारी सामने आई.
Photo: Instagram @shanoosharmarahihai
शानू की स्टोरी में एक इंस्टा पेज की पोस्ट नजर आती है जिसमें 'सैयारा' की रिलीज 12 सितंबर 2025 लिखी है और बताया गया है कि इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.
Photo: Instagram @shanoosharmarahihai
हालांकि फिल्म के डायरेक्टर और मेकर्स की तरफ से 'सैयारा' की ओटीटी रिलीज पर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं सामने आई है. ऐसे में शानू की ये पोस्ट फैंस के बीच में अभी से एक्साइटमेंट पैदा कर चुकी है.
Photo: Instagram @shanoosharmarahihai
बात करें 'सैयारा' की, तो फिल्म ने अभी 24 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर 318.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला है. माना जा रहा है कि फिल्म ने अपने बजट से करीब 5 गुना कमाई कर डाली है.
Photo: IMDb