19 July 2025
Photo: Instagram @ahaanpandayy, @viralbhayani
अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' थिएटर्स में रिलीज हो गई है और ये इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज फिल्म बनकर भी सामने आई है.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
'सैयारा' के लिए लोगों का क्रेज काफी ज्यादा है. हर कोई इस फिल्म को थिएटर्स में एक्सपीरियंस करना चाहता है. देशभर के थिएटर्स में अहान-अनीत की फिल्म का जादू चल रहा है.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
अब फिल्म के एक शो का वीडियो सामने आया है जिसमें पब्लिक सैयारा के टाइटल ट्रेक पर झूमते नजर आ रही है. उन्होंने पूरे थिएटर को एक तरह के लाइव कॉन्सर्ट में बदल दिया है.
Video: Instagram @viralbhayani
वीडियो मेरठ शहर के एक थिएटर का है जहां पब्लिक सैयारा फिल्म और इसके गानों को एन्जॉय करती नजर आती है. लोग स्टेज पर चढ़कर गानों पर डांस करते वक्त अपनी शर्ट भी उतार रहे हैं.
Photo: Instagram @viralbhayani
'सैयारा' के लिए लोगों का क्रेज देश के लगभग हर थिएटर में नजर आया. कुछ यही हाल जयपुर और दिल्ली जैसे शहरों के थिएटर में भी रहा जहां ऑडियंस फिल्म को ढ़ेर सारा प्यार देती नजर आई.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी ओपनिंग की है. अहान ने अपने डेब्यू पर सबसे ज्यादा 20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.
Photo: Instagram @aneetpadda_
बात करें 'सैयारा' की, तो फिल्म की खासियत इसे प्रमोट करने का तरीका था जहां मेकर्स ने लीड एक्टर्स को प्रमोशन से दूर रखा. उनका ये तरीका फिल्म के लिए कारगर साबित हुआ.
Photo: Youtube/ YRF