26 July 2025
PHOTO: Instagram @ahaanpandayy
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
PHOTO: Instagram @1s__alone__boys
सोशल मीडिया पर फिल्म के कई BTS वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में अहान और अनीत लिपलॉक करते दिखे.
PHOTO: Instagram @1s__alone__boys
BTS वीडियो में अहान और अनीत खुले आसमान के नीचे रोमांटिक नजर आ रहे हैं.
PHOTO: Instagram @ahaanpandayy
इसके बाद दोनों लिपलॉक करते दिखे. अहान और अनीते ने बेझिझक होकर रोमांटिक सीन शूट किया.
PHOTO: Instagram @aneetpadda
फैन्स दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फैन्स का कहना है कि दोनों ने अपना बेस्ट दिया.
PHOTO: Instagram @1s__alone__boys
वीडियो देखकर ये भी पता चल रहा है कि अनीत और अहान ने फिल्म के हर सीन को परफेक्ट बनाने की पूरी कोशिश की है.
PHOTO: Instagram @1s__alone__boys
बता दें कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है.
PHOTO: Instagram @1s__alone__boys