8 AUG 2025
Photo: Instagram @ahaanpandayy
फिल्म सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी बेहद पसंद की गई. उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री से फैंस तुरंत कनेक्ट हो गए थे.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
गुरुवार को दोनों को मुंबई के मॉल में स्पॉट किया गया. यहां उनकी नजदीकियों को देखने के बाद यूजर्स का मानना है वो डेट कर रहे हैं.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
वीडियो में अनीत और अहान शोरूम से निकल रहे हैं. दोनों ने चेहरे को मास्क से छिपाया हुआ है. अहान ब्लैक जैकेट, लाइट ब्लू जींस में दिखे.
Photo: Screengrab
वहीं अनीत स्काई ब्लू शर्ट और डेनिम में नजर आईं. अहान की मां भी उनके साथ मौजूद थीं. उन्होंने भी मास्क पहना हुआ है.
Photo: Screengrab
अहान और अनीत एक साथ शोरूम से बाहर निकलते हैं. फिर अहान एक्ट्रेस से आगे चलते हुए पीछे मुड़कर उनसे बात करते हैं.
Photo: Screengrab
आगे जाकर वो अनीत को अपना हाथ पकड़ने के लिए देते हैं. लेकिन लगता है एक्ट्रेस को किसी के उन्हें कैप्चर किए जाने भनक लग गई थी.
Photo: Screengrab
अनीत सीधा चलने लगीं. उन्होंने अहान का हाथ नहीं पकड़ा. आगे जाकर दोनों ने अहान की मां को जॉइन किया. तीनों आपस में बात करने लगे.
Photo: Screengrab
दोनों की झलक देखकर फैंस का दिन बन गया है. यूजर्स को लगता है दोनों का चोरी छिपे रोमांस चल रहा है. शायद वो अफेयर को पब्लिक नहीं करना चाहते.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
शख्स ने लिखा- ये पक्का डेट कर रहे हैं. दूसरे ने कहा- इन दोनों की जोड़ी साथ में अच्छी लगती है. यूजर ने लिखा- दोनों साथ में क्यूट लगते हैं.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
अहान का नाम इससे पहले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर श्रुति चौहान संग जोड़ा गया. अफेयर की बातों को किसी ने कंफर्म नहीं किया है.
Photo: Instagram @ahaanpandayy