8 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. अगस्त्य का नाम शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान संग लंबे वक्त संग जुड़ रहा है.
अगस्त्य नंदा और सुहाना खान ने डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से साथ में एक्टिंग डेब्यू किया था. दोनों को अक्सर साथ वक्त बिताते देखा जाता है.
हालांकि अब अगस्त्य नंदा को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया. 7 अप्रैल की शाम हुए प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के सेलिब्रेशन में अगस्त्य, सुहाना को छोड़ किसी और लड़की के साथ पहुंचे थे.
ये वही मिस्ट्री गर्ल है, जिसे कुछ दिन पहले अक्षय कुमार के बेटे आरव संग घूमते देखा गया था. दोनों साथ में एक पार्टी से निकलकर एक ही गाड़ी में सवार घर रवाना हुए थे.
ये मिस्ट्री गर्ल और कोई नहीं बल्कि अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया है. अगस्त्य और सिमर, साथ में डायरेक्टर श्रीराम राघवन की नई फिल्म 'इक्कीस' में काम कर रहे हैं.
इवेंट के रेड कारपेट पर अगस्त्य ने न सिर्फ सिमर भाटिया के साथ पोज दिए बल्कि उनकी मदद भी की. अगस्त्य ने सिमर को बताया कि उन्हें कहां खड़े होकर सोलो पोज करने हैं.
अगस्त्य नंदा के इस व्यवहार की खूब तारीफ हो रही है. यूजर्स उन्हें 'जेंटलमैन' बता रहे हैं. दोनों के लुक्स को भी पसंद किया जा रहा है.
रेड कारपेट पर टशन दिखाने और इवेंट का हिस्सा बनने के बाद अगस्त्य नंदा, गर्लफ्रेंड सुहाना खान के साथ डिनर पर गए थे. उनके साथ डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन को भी देखा गया.