दिल लगाने से डरी फेमस एक्ट्रेस, दो बार प्यार में टूट चुका दिल, बताते हुए रोने लगी

18 Aug 2025

Photo: Instagram/@ishamalviyaa19

ईशा मालवीय बिग बॉस और उडारियां जैसा हिट टीवी शो करने के बाद अब टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं.

ईशा मालवीय हुईं इमोशनल

Photo: Instagram/@ishamalviyaa19

एक्ट्रेस ईशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Photo: Instagram/@ishamalviyaa19

ईशा का अभिषेक कुमार और फिर समर्थ जुरेल के साथ रिलेशनशिप खूब चर्चा में रहा. हालांकि दोनों से ब्रेकअप करने के बाद ईशा अपने काम पर फोकस कर रही हैं.

Photo: Instagram/@ishamalviyaa19

अब हाल ही में एक इंटरव्यू में रिलेशनशिप और अटैचमेंट को लेकर खुलकर बात की है. समर्थ को याद करते हुए वो काफी इमोशनल हो गईं.

Photo: Instagram/@ishamalviyaa19

ईशा मालवीय ने कहा, 'मैं अब अटैचमेंट से काफी डरने लगी हूं. जब मैं किसी के साथ रहती हूं तो मैं बहुत इमोशनल टाइप हूं और मैं उस इंसान को अपनी हर साइड दिखा देती हूं. शायद ये ही मेरी सबसे बड़ी गलती है.'

Photo: Instagram/@ishamalviyaa19

एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने ये कभी नहीं कहा कि सर्मथ बुरा लड़का है. कई बार चीजें ठीक काम नहीं करतीं. लेकिन अचानक से मैं उसको इतनी बुरी लगने लग गई, क्या हुआ मुझे नहीं पता.'

Photo: Instagram/@ishamalviyaa19

'मैं अभी भी उसके साथ एक इमोशन्स रखती हूं इसलिए मैं इमोशनल हो गई. लेकिन अभी सब कुछ ठीक है. अब मैं अपने काम पर फोकस कर रही हूं.

Photo: Instagram/@ishamalviyaa19

एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे कमेंट से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं मेंटली बहुत ज्यादा स्ट्रांग हूं. क्योंकि में बहुत चीजों से निकलकर आ चुकी हूं.

Photo: Instagram/@ishamalviyaa19