करोड़ों में बनी फिल्म पिटी, नई फिल्म के लिए परेशान एक्टर! मंदिर में टेका माथा

4 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

विजय देवरकोंडा ने करण जौहर की मेगा बजट फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म लगभग 120 करोड़ के बजट में बनी थी.

विजय का मंदिर दर्श

लेकिन ये फिल्म सुपर फ्लॉप रही थी. दर्शकों को ये ना तो विजय इस फिल्म में अच्छे लगे थे, ना ही इसकी कहानी उन्हें लुभा पाई थी.

कहा गया कि विजय इसके बाद बेहद निराश हो गए थे. उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग तक टाल दी थी. 

अब उनकी खुशी फिल्म आई है. इसमें उनके साथ समांथा रुथ प्रभु लीड रोल में हैं. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

विजय को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं. इसलिए तो वो माथा टेकने मंदिर पहुंच गए हैं. 

पांच साल बाद एक हिट देने के लिए फैंस को सोशल मीडिया से थैंक्स कहने के बाद अभिनेता भगवान को धन्यवाद देने के लिए तेलंगाना के मशहूर यदाद्री मंदिर पहुंचे.

विजय ने अपने परिवार के साथ रविवार सुबह यदाद्री मंदिर में सिर झुकाया और आशीर्वाद मांगा.

जैसे ही लोगों को पता चला कि विजय देवरकोंडा मंदिर परिसर में हैं, स्टार की एक झलक पाने के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई.

विजय को मंदिर में अपने परिवार के साथ भगवान के आगे सिर झुकाते दिखे. 'खुशी' को मिल रहे प्यार के लिए उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद दिया.