सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म अब तक 400 करोड़ कमा चुकी है और जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.
अपकमिंग मूवीज से उम्मीद
'गदर 2' की बंपर कमाई देखने के बाद अब फैंस कुछ अपकमिंग मूवीज से आस लगाए बैठे हैं. जानते हैं कौन हैं वो फिल्में, जो 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शाहरुख खान की 'जवान' का है. ये मूवी 7 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिससे फैंस को काफी उम्मीद है.
प्रभास की 'सालार' 28 सितंबर को रिलीज होने के लिए रेडी है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म भी 500 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.
'कल्कि 2898 एडी' भी बिग बजट फिल्म है, जिससे अच्छी कमाई की उम्मीद रख सकते हैं. प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी 12 जनवरी 2024 में रिलीज होगी.
'एनिमल' के लिए रणबीर कपूर काफी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर है.
'जवान' के बाद शाहरुख खान की 'डंकी' का भी काफी शोर है. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है, जो कि 500 करोड़ रुपये कमा सकती है.
सलमान खान की टाइगर 3 को लेकर भी फैंस में एक्साइटमेंट बना हुआ है. फिल्म इस साल 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
आप इनमें से कौन सी फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं?