संजय कपूर के बाद, प्रिया सचदेव ने संभाली बिजनेस की कमान, मिली ये पोजीशन

26 June 2025

Credit: Priya Sachdev

करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया. पोलो खेलते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ा और दम तोड़ दिया.

प्रिया संभालेंगी बिजनेस

सोशल मीडिया पर रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि वो जब पोलो खेल रहे थे तो अचानक से उनके मुंह में मधुमक्खी चली गई, जिसके बाद हार्ट अटैक आया. 

कहा जा रहा है कि संजय अपने पीछे 39000 करोड़ का बिजनेस छोड़ गए हैं. पहले खबरें आ रही थीं कि संजय का बिजनेस उनकी दोनों बहनें संभालेंगी. 

लेकिन अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि संजय का बिजनेस उनकी पत्नी प्रिया सचदेव संभाल सकती हैं. प्रिया को सोना कॉमस्टार का नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट अपॉइंट किया गया है. 

जेफरी मार्क ओवर्ली कंपनी के नए चेयरमैन बने हैं, विवेक विक्रम सिंह कंपनी के CEO ही रहेंगे, लेकिन प्रिया NED बनी हैं. इस पोजीशन पर रहकर प्रिया कंपनी को गाइड करेंगी.

साथ ही प्रिया डेली ऑपरेशन्स में तो नहीं, पर हां कंपनी को समय-समय पर स्ट्रैटेजिकली सलाह देती रहेंगी कि किस तरह उसे ग्रो किया जा सकता है. 

प्रिया, अपने करियर के शुरुआत से ही इन्वेस्टर और ऑन्त्रप्रिन्यॉर रही हैं. Aureus Investment Private Limited की वो डायरेक्टर भी हैं.