पर्दे पर धमाल मचाने फिर लौटेगा 'जाट', सनी देओल ने किया 'जाट 2' का ऐलान

17 April 2025

Credit: Instagram

 एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी नई फिल्म 'जाट' से हर तरफ सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में उनका काम और एक्शन फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

सनी लाएंगे 'जाट 2'

सनी का जाट अवतार फैंस को खूब भा रहा है. वो उनकी फिल्म देखने के लिए ट्रैक्टर में बैठकर थिएटर्स पहुंच रहे हैं. उनकी फिल्म बहुत बड़ी सक्सेस बन चुकी है जिससे एक्टर काफी खुश हैं.

अब फिल्म की बड़ी सक्सेस के बाद, मेकर्स ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने 'जाट' का सीक्वल अनाउंस कर दिया है. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर 'जाट 2' का पोस्टर शेयर किया है. 

सनी ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जाट अब अपने नए मिशन पर निकल गया है.' सनी देओल  की 'जाट' को रिलीज हुए अभी सिर्फ एक हफ्ता ही बीता है.

ऐसे में मेकर्स की तरफ से इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट काफी बड़ी मानी जा रही है. कहा जा रहा है कि इसके सीक्वल की कहानी पहले पार्ट से ही आगे बढ़ेगी जिसमें 'जाट' सनी के सामने एक नए विलेन को खड़ा किया जाएगा. 

फिल्म के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर ने भी इसके सीक्वल को अनाउंस करते हुए लिखा है, 'बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर देने के बाद, जाट आराम नहीं कर रहा है. वो अब अपने नए मिशन पर निकल गया है.'

बता दें, सनी की 'जाट' ने अपने सात दिनों में करीब 57 करोड़ रुपये की कमाई की है जो एक बहुत सॉलिड टोटल बताया जा रहा है. उनकी फिल्म को साउथ के डायरेक्टर गोपिचंद मेलिनेनी ने डायरेक्ट किया है.

मगर सनी के सामने अक्षय की फिल्म 'केसरी 2' की चुनौती भी है जिससे वो पार पाना चाहेंगे. अक्षय की फिल्म की रिलीज के बाद, क्या जाट का जादू कम होगा? ये देखने वाली बात होगी.