8 MAY 2024
Credit: Instagram
कृष्णा अभिषेक ने आरती सिंह की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी रस्में करवाई, कन्यादान किया और नम आंखों से बहन को विदा किया.
इस धूमधाम में पत्नी कश्मीरा शाह ने भी कृष्णा का बखूबी साथ दिया. फोटोज और वीडियो देख फैंस भी इमोशनल हो गए थे.
ऐसे में एक छुट्टी का एक दिन तो बनता है. बहन अपने ससुराल में सेटल हो चुकी है, वहीं कृष्णा अपने परिवार संग विदेश की सैर पर निकल गए हैं.
कृष्णा समंदर किनारे कश्मीरा संग चिल करते दिखे. इसका एक वीडियो कपल ने अपने इंस्टग्राम हैंडल पर शेयर किया.
वीडियो में दोनों बीच पर रोमांटिक होते नजर आए. कृष्णा ने कश्मीरा को अपनी बांहों में भरा तो वहीं कश्मीरा ब्लश करती दिखीं.
कपल अनिल कपूर के गाने 'रुखी सूखी रोटी' गाने पर एंजॉय करते दिखे. वीडियो के कैप्शन में लिखा- लव यू. तुम हमेशा मेरी वीडियो में टपक पड़ते हो.
कृष्णा और कश्मीरा दोनों इन दिनों यूएस की सैर पर हैं. बताया जा रहा है कि कपल अपने बच्चों को वहां छोड़ने गए हैं जो वहीं पढ़ाई करते हैं.
कपल की वीडियो पर आरती ने भी रिएक्ट करते हुए हार्ट इमोजी दी है. वहीं फैंस तो फिदा ही हो गए हैं और साथ रहने की दुआ देते दिखे.
फैंस ने लिखा- आपकी जोड़ी हमेशा यूंही बनी रहे, जबसे आप दोनों को आरती की शादी में साथ देते देखा है, रिस्पेक्ट बढ़ गई है.