11 April 2025
Credit: Instagram
सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपनी नई फिल्म 'सिकंदर' से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. उनकी ये फिल्म भी पिछली फिल्मों की तरह फ्लॉप रही.
सलमान करीब एक साल के बाद बड़े पर्दे पर वापस आए थे. ए.आर.मुरुगदास के साथ उनकी जोड़ी का कमाल हर कोई देखने के लिए उत्सुक था, मगर ऐसा नहीं हो पाया.
पिछली दो बार से सलमान ईद पर अपनी फिल्मों से वो कमाल नहीं दिखा पा रहे जो वो पहले दिखाया करते थे. ऐसा माना जा रहा था कि एक्टर अपनी फिल्म की खराब परफॉरमेंस से दुखी हैं.
लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ दिखता नजर नहीं आया है. सलमान को हाल ही में अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर चिल करते देखा गया जहां वो पेड़ से फल तोड़ते भी नजर आए.
सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पेड़ पर चढ़कर लाल-लाल फल तोड़ रहे हैं. उन्होंने 59 साल की उम्र में पेड़ पर चढ़कर वो कारनामा कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे अपनी उम्र में नहीं कर पाते हैं.
सलमान पेड़ को जोर-जोर से हिलाकर वहां लगे फल तोड़ रहे थे और नीचे उनके फार्म पर काम करने वाले उसे इकट्ठा कर रहे थे. उनका ये वीडियो बस कुछ ही पलों में तेजी से वायरल भी हो गया.
सलमान को पेड़ पर चढ़ता देख फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए. एक यूजर ने लिखा, 'इस उम्र में भी भाई पेड़ पर चढ़ रहे हैं और इनकी फिटनेस पर ट्रोल करने वाले 4 फ्लोर बिना लिफ्ट के नहीं चढ़ सकते.'
बात करें सलमान के अगले प्रोजेक्ट की, तो वो संजय दत्त के साथ करीब 25 साल के बाद एक फिल्म में काम करने वाले हैं. हालांकि इस बीच दोनों एक-दूसरे की फिल्मों जैसे 'रेडी', 'सन ऑफ सरदार' में कैमियो कर चुके हैं.