(Source: Instagram) 8 Feb, 2023

करण जौहर के गले में लगा बैन्डेज, फैन्स ने पूछा- जैसलमेर में ऐसा क्या हुआ? 

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए करण

जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी हो चुकी है. कपल की शादी में शामिल हुए मेहमान अब घर वापस लौट रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 करण जौहर भी सिद्धार्थ और कियारा की जिंदगी के खुशनुमा पल का हिस्सा बनने के लिए जैसलमेर पहुंचे थे. शादी के बाद करण जौहर मुंबई वापस आ गए हैं और उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. 

हमेशा की तरह एयरपोर्ट पर करण जौहर को कूल लुक में देखा गया. करण जौहर के लुक को ध्यान से देखने वालों की नजर उनकी गर्दन पर पड़ी.

इंटरनेट की स्मार्ट जनता ने करण जौहर की नेक पर चिपका बैन्डेज खोज निकाला. बस फिर क्या था शुरू हो गया सवालों का सिलसिला. 


करण जौहर की नेक पर बैन्डेज देख कर लोगों के मन में कई सवाल उठे. कोई पूछ रहा है कि जैसलमेर में करण के साथ ऐसा क्या हुआ, जो उन्हें गर्दन पर बैन्डेज चिपकाना पड़ा. 

वहीं कोई कह रहा है कि करण जौहर ने लव बाइट को बैन्डेज से छिपाने की कोशिश की है. किसी यूजर ने ये भी लिखा कि क्या करण शादी में बर्तन धो रहे थे. 

करण जौहर को लेकर लोग कई तरह की बातें करते दिखे. हालांकि, असली बात क्या है ये सिर्फ वही बता सकते हैं. 

करण जौहर, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी. फिल्म ने सिद्धार्थ को रातोंरात स्टार बना दिया था. 

 स्टूडेंट ऑफ द ईयर में सिद्धार्थ के साथ वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. फिल्म में तीनों की तिगड़ी की खूब पसंद किया गया था. यही वजह थी कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही.