'इंडस्ट्री बंट चुकी है', बॉलीवुड से सपोर्ट न मिलने पर दुखी संजय, बोले- हम भटक गए हैं

30 April 2025

Credit: Instagram, Yogen Shah

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द भूतनी' को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं. उनकी फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर है जो बहुत जल्द रिलीज हो रही है.

संजय दत्त की इंडस्ट्री से अपील

हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक प्रेस मीट रखी गई थी जहां सभी एक्टर्स मीडिया से भी मिले थे. इस दौरान संजय दत्त भी शानदार लुक में नजर आए. मगर इस मीटिंग के दौरान उनका एक बयान जमकर वायरल हुआ है.

संजय दत्त प्रेस मीट के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री से सपोर्ट नहीं मिलने पर इमोशनल होते नजर आए. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोगों से एकसाथ रहने और एक-दूसरे को सपोर्ट करने की अपील की.

संजय दत्त ने कहा, 'दुख होता है कि अपनी इंडस्ट्री ऐसे बंट चुकी है जो मैंने कभी नहीं देखा था. हम लोग एक फैमिली थे और हमेशा रहेंगे. अभी हम थोड़ा भटक गए हैं.'

'मैं यही कहना चाहता हूं कि इस इंडस्ट्री के लिए हर फिल्म जरूरी होती है. हर फिल्म को मौका मिलना चाहिए. मुझे ऐसा लगता है कि फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स, सिनेमा ओनर्स को हर फिल्म को सपोर्ट करना चाहिए.'

संजय दत्त ने आगे अपनी आने वाली फिल्म 'द भूतनी' पर भी कहा, 'मैं मानता हूं कि मेरी फिल्म द भूतनी को इतना सपोर्ट नहीं मिल रहा है. लेकिन मुझे पता है कि ये पिक्चर बहुत आगे निकलेगी.'

'मैं फिल्म इंडस्ट्री से रिक्वेस्ट करता हूं कि हम दोबारा एक साथ एक परिवार की तरह रहें और एक-दूसरे को सपोर्ट करें ताकि हमारी इंडस्ट्री आगे बढ़े. मैं सिर्फ अपनी बात नहीं कर रहा हूं, मैं अपनी इंडस्ट्री की बात कर रहा हूं. मुझे मेरी इंडस्ट्री से बहुत प्यार है.'

संजय दत्त से पहले सलमान खान ने भी अपनी फिल्मों को सपोर्ट ना मिलने पर निराशा जताई थी. 'सिंकदर' के दौरान सुपरस्टार ने कहा था कि उनकी फिल्मों को सपोर्ट नहीं मिलता है, जबकि वो सभी की फिल्मों को सपोर्ट करते हैं.

बात करें संजय दत्त की आने वाली फिल्म 'द भूतनी' की, तो ये 1 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में एक्टर के अलावा मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह, आसिफ खान और कंटेंट क्रिएटर निक भी शामिल हैं.