राशा थडानी की तरह बॉलीवुड में मां का नाम ऊंचा करेंगी निसा देवगन? काजोल ने कहा ये 

20 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी नई फिल्म 'मां' के साथ सिनेमाघरों में छाने के लिए तैयार हैं. इस बीच उन्होंने बेटी निसा देवगन को लेकर बात की है.

निसा करेंगी मां का नाम ऊंचा?

इस साल 90s की टॉप हीरोइन रहीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो अपनी मां की लेगेसी को फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ा रही हैं. ऐसे में काजोल से पूछा गया कि क्या उनकी बेटी भी ऐसा करेंगी?

फिल्मज्ञान से बातचीत में काजोल ने बताया कि क्या निसा फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री का सपना देखती हैं? इसपर एक्ट्रेस ने बताया, 'नहीं, मुझे नहीं लगता कि वो यहां आएगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'वो फिल्मों में दिलचस्पी नहीं रखती. मुझे मेरे परिवार के सभी बच्चों से प्यार है और मैं चाहती हूं कि वो लोग बिल्कुल वही चीज करें जिससे उन्हें खुशी मिलती है और लगता है कि इसमें वो सफल हो पाएंगे.'

काजोल ने ये भी बताया कि उनके बच्चों ने उनकी नई फिल्म 'मां' अभी तक नहीं देखी है. उन्होंने कहा, 'मेरे बच्चों को मेरी पिक्चर पसंद नहीं आती है क्योंकि मुझे रोना धोना पड़ता है उसमें और उन्हें पसंद नहीं अपनी मां को स्क्रीन पर रोते हुए देखना.'

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'निसा और युग बहुत सहमे-सहमे हो जाते हैं मुझे रोते हुए देखकर. मैंने बोला है फेक है, लेकिन समझते नहीं हैं.'

बता दें कि राशा थडानी ने अजय देवगन के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म 'आजाद' में काम किया था. इसमें उनके साथ अजय उर काजोल के भांजे अमन देवगन थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

काजोल की बात करें तो उनकी हॉरर फिल्म 'मां' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. डायरेक्टर विशाल फुरिया की बनाई इस फिल्म में उनके साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा हैं.