रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और विवाद हो गया है. अब काजोल का डीपफेक वाडियो वायरल हो रहा है.
ऑरिजनल वीडियो ब्रिटिश सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रोजी ब्रीन (Rosie Breen) का बताया जा रहा है. उन्होंने ये क्लिप टिकटॉक पर ‘Get Ready With Me’ ट्रेंड के तहत शेयर की थी.
फैक्ट चैक प्लेटफॉर्म बूमलाइव के मुताबिक, रोजी ने ये वीडियो टिकटॉक पर 5 जून 2023 को पोस्ट किया था.
फेक वीडियो में रोजी के चेहरे को काजोल से रिप्लेस किया गया है. इसमें दिखाया गया है कैसे काजोल कैमरा के सामने कपड़े चेंज कर रही हैं.
डिजिटली वीडियो से छेड़छाड़ कर रोजी के चेहरे को एडिट किया गया है. ऐसा दिखाया गया है जैसे क्लिप में दिख रही लड़की काजोल ही हैं.
रश्मिका के बाद काजोल डीपफेक टेक्नॉलजी की विक्टिम बन गई हैं. काजोल के इस फेक वीडियो ने फैंस को परेशान कर दिया है.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेज के यूं फेक वीडियोज बनाए जाने पर लोगों ने चिंता जताई है. कई लोग वीडियो में काजोल को अचानक देख शॉक्ड ही हो गए हैं.
कुछ दिन पहले टाइगर 3 में कटरीना कैफ के फेमस टॉवल सीन के साथ भी छेड़छाड़ की गई. कटरीना की फेक फोटोज वायरल की गई थीं.
डीपफेक टेक्नॉलजी का गलत इस्तेमाल होने पर यूजर्स ने कड़ा एक्शन लेने की मांग की है. काजोल का फिलहाल अपने फेक वीडियो पर रिएक्शन नहीं आया है.