30 JAN 2023
Credit: Credit Name
पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद इन दिनों काफी ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
हाल ही में सिंगर राहत फतेह अली खान अपने नौकर की चप्पलों से पिटाई करते दिखे थे. वीडियो वायरल हुआ तो सारा ठीकरा उन्होंने अपनी टीम पर फोड़ा.
वहीं अब एक वायरल हो रहे वीडियो में बिलाल गुस्से में लाइव ऑडियन्स पर माइक फेंकते दिखे, इसके बाद वो स्टेज छोड़कर भी चले गए.
इसके लिए बिलाल की खूब किरकिरी हो रही है. सिंगर को काफी हेट मिल रहा है, जिसके बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया.
बिलाल ने अपनी हरकत के लिए माफी तो नहीं मांगी लेकिन स्टेज छोड़कर जाने के लिए शर्मिंदगी जरूर जताई.
बिलाल ने लिखा-स्टेज हमेशा से मेरी दुनिया रहा है. परफॉर्म करते हुए मैंने हमेशा खुद को जिंदा महसूस किया है. चाहे बीमार हूं, परेशान हूं परफॉर्म किया है.
सब कुछ छोड़कर मैं स्टेज पर अपने फैंस के लिए आता हूं. इसलिए मेरे और इस स्टेज के बीच में कुछ नहीं आना चाहिए. मुझे इससे बहुत रिस्पेक्ट मिली है.
मैं अपने फैंस से बहुत प्यार करता हूं. हां कई बार स्टेज पर गाते हुए बदसलूकी होती है. ये बदतमीजी पहली बार नहीं हुई थी, जब मेरे गाते हुए किसी ने की हो.
लेकिन हां पहली बार ऐसा जरूर हुआ कि मैं स्टेज छोड़कर गया. मैंने गलत रिएक्शन दिया. मुझे कभी स्टेज छोड़कर नहीं जाना चाहिए था.
बिलाल के इस स्टेटमेंट से यूजर्स रिलेट नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई जा रही है.