3 April, 2023 PC: Instagram

नीता अंबानी के इवेंट में शाहरुख की परफॉर्मेंस, 26 साल बाद दिल तो पागल है के गाने पर नाचे तो बजी सीटियां

शाहरुख का वायरल वीडियो

नीता अंबानी के कल्चरल इवेंट के ग्रैंड ओपनिंग पर शाहरुख खान ने भी अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस दी. 

Pic Credit: Getty Images

झूमे जो पठान गाने पर डांस करते शाहरुख का वीडियो तो हर किसी ने देखा और पसंद भी किया. 

लेकिन अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जहां शाहरुख फेमस कोरियोग्राफर श्यामक डावर के साथ दिख रहे हैं.

शाहरुख श्यामक के साथ अपनी फिल्म दिल तो पागल है का गाना 'दिल ले गई' पर रिहर्सल करते दिख रहे हैं. वहीं पीछे से सीटियों की आवाज आ रही है.

26 साल बाद शाहरुख को इस गाने पर डांस करते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

श्यामक और शाहरुख ने इस फिल्म में पहली बार साथ काम किया था. इस वीडियो को खुद श्यामक की सीनियर इंस्ट्रक्टर अनीषा दलाल ने शेयर की है. 

यूजर्स इस वीडियो को देख नॉस्टेल्जिया फील कर रहे हैं. यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं- क्या दिन थे वो, याद आते हैं.