यूपी में शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार, मैदान में दौड़ाई बाइक, पीछे भागी सिक्योरिटी

30 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म OMG 2 की सक्सेस के बाद अक्षय कुमार नई मूवी की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश के सीतापुर से उनका वीडियो सामने आया है.

शूटिंग में बिजी अक्षय कुमार

सीतापुर के पीएसी ग्राउंड परिसर में चल रही शूटिंग में अक्षय कुमार बाइक चलाते दिखे. एक्टर को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई.

एक्टर फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग कर रहे हैं. अभी कुछ और दिन यहां पर मूवी का शूट चलेगा. इसकी वजह से पीएसी परिसर में मीडिया और लोगों की एंट्री बैन रखी गई है.

अक्षय भारी पुलिस फोर्स के बीच में बाइक पर निकले. उन्होंने वहां खड़े सभी फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

हर कोई अपने फेवरेट एक्टर की एक झलक पाने को बेताब दिखा. खिलाड़ी कुमार को सभी अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे.

अक्षय व्हाइट और ब्लू स्ट्राइप्ड शर्ट, डेनिम और शूज में दिखे. डार्क सनग्लासेज ने उनके लुक को और भी सुपर कूल बनाया.

बात करें उनकी फिल्म OMG 2 की तो, इसने A सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद शानदार कमाई की है. अभी तक मूवी 130 करोड़ कमा चुकी है.

अक्षय की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें बड़े मियां छोटे मियां, Soorarai Pottru की हिंदी रीमेक का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.