अजय देवगन दिनों दिन तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बेटे युग के नाम से थियेटर लॉन्च किया था.
अजय ने खरीदा नया ऑफिस
अब उनकी प्रॉपर्टी की लिस्ट में एक न्यू एंट्री हुई है. अजय ने मुंबई के अंधेरी में अपने ऑफिस स्पेस के लिए बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने 45 करोड़ का ऑफिस स्पेस पर्चेज किया है. ये ऑफिस 13,293 वर्ग फुट में फैला है.
हालांकि अभी तक अजय ने तो इन खबरों पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन मनी कंट्रोल की रिपोर्ट को मानें तो, ये ऑफिस काफी शानदार है.
एक्टर का ऑफिस स्पेस एक सिग्नेचर बिल्डिंग की 16वीं मंजिल पर है. इस ऑफिस के फर्स्ट यूनिट में 8405 वर्ग फुट का बिल्ड अप एरिया है.
ओशीवाड़ा में मौजूद इस प्रॉपर्टी की कीमत 30.35 करोड़ है, जिसके लिए अजय ने 1.82 करोड़ रुपये स्टैम्प ड्यूटी के तौर पर चुकाए हैं.
वहीं दूसरी यूनिट 17वें मंजिल पर है, जो कि 4893 वर्ग फुट में फैला है. इसके लिए एक्टर ने 14.74 करोड़ रुपये दिए हैं.
वहीं स्टैम्प ड्यूटी के तौर पर अजय ने 88.74 लाख रुपये चुकाए हैं. बताया जा रहा है कि ये खरीदी एक्टर ने 19 अप्रैल को ही कर ली थी.
अजय से पहले काजोल ने भी 13 अप्रेल को मुंबई में 16.5 करोड़ का घर खरीदा था. दोनों करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.