06 April 2025
Credit: Instagram
आज पूरे देश में रामनवमी की धूम मची है. हर तरफ रामलला के जन्म का उत्सव मन रहा है. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी फैंस को इस त्योहार के दिन एक बढ़िया तोहफा दिया है.
उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का नया पोस्टर रिलीज किया है जिसमें वो एक अनजान लड़की के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वो पोस्टर में एक शादीशुदा जोड़े की तरह लग रहे हैं.
कुछ दिनों पहले ईद के मौके पर भी कपिल ने अपनी फिल्म का पोस्टर अलग अंदाज में रिलीज किया था. वो मुसलिम धर्म के हिसाब से शादी करते दिखे थे. कपिल सफेद शेरवानी के साथ सिर पर सेहरा बांधे नजर आए थे.
अब नए पोस्टर में वो हिंदू रीति रिवाजों के हिसाब से शादी करते नजर आए. उन्होंने एक सफेद कुर्ता, माथे पर टीका और गले में वरमाला पहनी है. वहीं उनके लेफ्ट में खड़ी मिस्ट्री गर्ल पिंक जोड़े में नजर आईं.
फैंस इस पोस्टर को समझने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ ये कयास लगा रहे हैं कि कपिल के साथ खड़ीं मिस्ट्री गर्ल एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी हैं, तो वहीं कुछ लोग किसी और एक्ट्रेस का नाम ले रहे हैं.
कई यूजर्स कॉमेडियन से ये भी पूछ रहे हैं कि इस बार फिल्म में कितनी बीवियों का चक्कर होने वाला है. अब असलियत में कपिल शर्मा के साथ कितनी बीवियां नजर आने वाली हैं ये तो जब फिल्म रिलीज होगी तब पता चल ही जाएगा.
कपिल शर्मा की पिछली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फैंस को कॉमेडियन का वो नया अवतार बड़े पर्दे पर काफी पसंद आया था.
लेकिन उसके बाद फिल्मों में उनका सिक्का उतना नहीं चल पाया है. मगर अब वो एक बार फिर 'किस किसको प्यार करूं 2' से बड़े पर्दे पर वापस आने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें उम्मीद है कि वो सफल होंगे.