यूट्यूबर अरमान मलिक अपने वीडियोज के साथ-साथ दो बीवियों पायल और कृतिका की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. यूट्यूबर की दो पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हो गई हैं, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जाता है.
दो बीवियों की वजह से लोग अरमान मलिक को खरी-खोटी सुनाते ही थे कि सोशल मीडिया पर एक दूसरा अरमान आ गया है. हां, सही सुना आपने दूसरा अरमान मलिक.
यहां हम बात कर रहे हैं यूट्यूबर-एक्टर सनी राजपूत की. यूट्यूबर की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी का नाम रूप राजपूत है. वहीं दूसरी पत्नी का नाम मानसी राजपूत है.
सनी की पहली शादी रूप से हुई थी. दोनों को कॉलेज में प्यार हुआ था. घरवाले इनके प्यार से खुश नहीं थे. इसलिए कपल की शादी से इनकार कर दिया था. हालांकि, बाद में कुछ ऐसा हुआ, जिससे इनकी शादी हो गई.
यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर अपनी लव स्टोरी शेयर की है. सनी बताते हैं कि उनकी पहली शादी रूप से हुई थी. हालांकि, पहले उनका प्यार घरवालों को मंजूर नहीं था. इसलिए वो दोनों अलग हो गए थे.
रूप से अलग होने के बाद सनी को मानसी से प्यार हुआ. मानसी और सनी शादी करने का प्लान कर रहे थे, तभी घरवालों ने जबरदस्ती सनी और रूप की शादी करा दी.
जो सनी कभी रूप के प्यार में पागल था. अब वो अपनी शादी से खुश नहीं था. रिश्ते को सुधारने के लिए दोनों ने एक बच्चा भी किया, लेकिन तब भी सनी, मानसी को नहीं भूल पाया.
सनी को दुखी देखकर रूप ने उसे मानसी के पास जाने के लिए कहा. पर सनी मानसी और रूप दोनों को ही नहीं खोना चाहता था. इसलिए उसने दोनों के साथ रहने का फैसला किया.
मानसी और सनी की शादी 8 महीने पहले हुई है, लेकिन यूट्यूबर ने दूसरी बीवी के साथ वीडियोज अब पोस्ट करने शुरू किए हैं. यूजर्स सनी को दो शादी के लिए ट्रोल कर रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि व्यूज के लिए उसने दो शादी की है. अरमान मलिक की तरह वो भी दो बीवियों के जरिए आगे बढ़ना चाह रहे हैं. हालांकि, सनी ने इन सारी बातों को झूठ बताया है.
व्लॉगर का कहना है कि वो अरमान मलिक को कॉपी नहीं कर रहे हैं. अगर ऐसा ही करना होता, तो वो पहले ही अपनी दूसरी शादी का सच बता देते. अब ये सच में प्यार है या दिखावा, इसका फैसला आप खुद कीजिए.
सनी राजपूत के यूट्यूब पर 5.37K सब्सक्राइबर हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 2,327 फॉलोअर्स हैं.