28 वर्षीय यासमीना अली अफगानिस्तान की पहली महिला पॉर्नस्टार हैं.
यासमीना ने 9 साल की उम्र में ही अफगानिस्तान सपरिवार छोड़ दिया था.
इसके बाद वह ब्रिटेन आ गईं. यहीं आकर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की.
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में पॉर्नस्टार के रूप में करियर में आगे बढ़ने के बाद जीवन में आए जोखिमों के बारे में बातचीत की.
यासमीना ने बताया कि 2020 में खुद के पिता ने उनकी हत्या करने की कोशिश की थी.
यासमीना कहती हैं कि उनके परिवार के साथ उनका कोई संपर्क नहीं है.
उन्होंने कहा यह मेरा जीवन है और मुझे अपने करियर पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की परवाह नहीं है.
यासमीना बोलती हैं कि मैं अपने दिल की सुनती हूं और जो चाहती हूं वही करती हूं क्योंकि यह मेरा जीवन, मेरा शरीर और मेरा अधिकार है.
इसके अलावा यासमीना अफगानिस्तान में तालिबान शासन पर भी अपनी बात खुलकर रखती रहती हैं.
बता दें कि तालिबान द्वारा उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है.