03 March, 2022

पिता बना जान का दुश्मन! मुस्लिम पोर्नस्टार का दर्द


28 वर्षीय यासमीना अली अफगानिस्तान की पहली महिला पॉर्नस्टार हैं.

Pic credit: yasmeena.eu instagram

यासमीना ने 9 साल की उम्र में ही  अफगानिस्‍तान सपरिवार छोड़ दिया था.

Pic credit: yasmeena.eu instagram

इसके बाद वह ब्रिटेन आ गईं. यहीं आकर उन्‍होंने अपनी पढ़ाई पूरी की.

Pic credit: yasmeena.eu instagram

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में पॉर्नस्टार के रूप में करियर में आगे बढ़ने के बाद जीवन में आए जोखिमों के बारे में बातचीत की.

Pic credit: yasmeena.eu instagram

यासमीना ने बताया कि 2020 में खुद के पिता ने उनकी हत्या करने की कोशिश की थी.

Pic credit: yasmeena.eu instagram

यासमीना कहती हैं कि उनके परिवार के साथ उनका कोई संपर्क नहीं है.

Pic credit: yasmeena.eu instagram

उन्होंने कहा यह मेरा जीवन है और मुझे अपने करियर पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की परवाह नहीं है.

Pic credit: yasmeena.eu instagram

यासमीना बोलती हैं कि मैं अपने दिल की सुनती हूं और जो चाहती हूं वही करती हूं क्योंकि यह मेरा जीवन, मेरा शरीर और मेरा अधिकार है.

Pic credit: yasmeena.eu instagram

इसके अलावा यासमीना अफगानिस्तान में तालिबान शासन पर भी अपनी बात खुलकर रखती रहती हैं.

Pic credit: yasmeena.eu instagram

बता दें कि तालिबान द्वारा उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है.

Pic credit: yasmeena.eu instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More