पोर्न इंडस्ट्री छोड़ी, कोई हाउस वाइफ बनी तो कोई सिंगर!
मशहूर पोर्न एक्ट्रेस लाना रोड्स ने अडल्ट इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है.
लाना को पोर्न फिल्में करने का अफसोस हैं. वह अपने वीडियो डिलीट करना चाहेंगी.
लाना अब मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अडल्ट इंडस्ट्री छोड़ने के कारण बताए हैं.
लाना के अलावा, कई ऐसी हस्तियां हैं जिन्होंने पोर्न की दुनिया छोड़ अलग पहचान बनाई.
कभी अडल्ट इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा रहीं एशिया करेरा ने आम जिंदगी अपनाई.
एशिया अब एक हाउसवाइफ हैं. वह अपने परिवार के साथ आम जिंदगी जी रही हैं.
लीसा एन ने 500 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों में काम किया. बाद में वह स्पोर्ट्स रेडियो पर्सनैलिटी बन गईं.
साशा ग्रे ने अडल्ट इंडस्ट्री छोड़ने के बाद टीवी की दुनिया में जगह बनाई. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.
ब्री ओलसन ने करीब 2006 से 2011 के बीच करीब 300 एडल्ट फिल्मों में काम किया.
बाद में वह हॉलीवुड में मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस बन गईं और कई फिल्मों में काम किया.
मिया खलीफा ने भी पोर्न की दुनिया को कुछ साल पहले अलविदा कह दिया.
मिया खलीफा वह एक स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.
स्किन डायमंड ने एडल्ट इंडस्ट्री 2016 में छोड़ दी. बाद में वह सिंगर बनीं और असली नाम रेलिन जॉय नाम से गाना रिलीज किया.
ह्यूस्टन ने भी पोर्न की दुनिया में काफी वक्त बिताने के बाद इसे अलविदा कह दिया.
सनी लियोनी आज बॉलीवुड की बेहद मशहूर चेहरा हैं. उन्होंने बरसों पहले पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.
Pic Credit:sunnyleone Instagram