28th December 2021

पोर्न इंडस्ट्री छोड़ी, कोई हाउस वाइफ बनी तो कोई सिंगर! 

मशहूर पोर्न एक्ट्रेस लाना रोड्स ने अडल्ट इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है. 

Pic Credit: lanarhoades instagram

लाना को पोर्न फिल्में करने का अफसोस हैं. वह अपने वीडियो डिलीट करना चाहेंगी.

Pic Credit: Getty Images 

लाना अब मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अडल्ट इंडस्ट्री छोड़ने के कारण बताए हैं. 

Pic Credit: Getty Images 

लाना के अलावा, कई ऐसी हस्तियां हैं जिन्होंने पोर्न की दुनिया छोड़ अलग पहचान बनाई. 

Pic Credit: lanarhoades instagram

कभी अडल्ट इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा रहीं एशिया करेरा ने आम जिंदगी अपनाई. 

Pic Credit: IMDB

एशिया अब एक हाउसवाइफ हैं. वह अपने परिवार के साथ आम जिंदगी जी रही हैं.

Pic Credit: Youtube

लीसा एन ने 500 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों में काम किया. बाद में वह स्पोर्ट्स रेडियो पर्सनैलिटी बन गईं. 

Pic Credit: thereallisaann Instagram

साशा ग्रे ने अडल्ट इंडस्ट्री छोड़ने के बाद टीवी की दुनिया में जगह बनाई. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. 

Pic Credit: Sasha Grey Instagram

ब्री ओलसन ने करीब 2006 से 2011 के बीच करीब 300 एडल्ट फिल्मों में काम किया. 

Pic Credit: breeolson Instagram

बाद में वह हॉलीवुड में मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस बन गईं और कई फिल्मों में काम किया. 

Pic Credit: breeolson Instagram

मिया खलीफा ने भी पोर्न की दुनिया को कुछ साल पहले अलविदा कह दिया. 

Pic Credit: miakhalifa Instagram

मिया खलीफा वह एक स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. 

Pic Credit: miakhalifa Instagram

स्किन डायमंड ने एडल्ट इंडस्ट्री 2016 में छोड़ दी. बाद में वह सिंगर बनीं और असली नाम रेलिन जॉय नाम से गाना रिलीज किया. 

Pic Credit:rayjoycat Instagram

ह्यूस्टन ने भी पोर्न की दुनिया में काफी वक्त बिताने के बाद इसे अलविदा कह दिया. 

Pic Credit: Youtube

सनी लियोनी आज बॉलीवुड की बेहद मशहूर चेहरा हैं. उन्होंने बरसों पहले पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. 

Pic Credit:sunnyleone Instagram
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More