कौन है अदनान सामी की तीसरी बीवी?
सिंगर अदनान सामी ने तीन शादियां कीं. इनकी निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही.
साल 1993 में अदनान ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से शादी की थी.
शादी के 3 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया.
साल 2001 में अदनान ने सबा गलादरी से दूसरी शादी की. सात साल बाद दोनों का तलाक हो गया.
इसके बाद साल 2010 जनवरी में अदनान ने रोया सामी खान से तीसरी शादी रचाई.
रोया सामी खान एक रिटायर्ड डिप्लोमैट की बेटी हैं.
अदनान सामी की इनसे पहली मुलाकात साल 2010 में ही हुई थी, जब वह भारत आई थीं.
इसी साल अदनान सामी ने रोया सामी खान को निकाह के लिए प्रपोज किया था.