पिता अदनान की तरह खूब खाते थे अजान, 140 किलो हुआ वजन, कैसे हुए फिट?

17 OCT 2023

Credit: Azaan Sami Instagram

अदनान सामी की वेट लॉस जर्नी के बारे में तो हर कोई जानता है. कैसे उन्होंने सर्जरी और एक्सरसाइज की मदद से 120 किलो घटाया था और फिट हुए थे. 

ईटिंग डिसऑर्डर से थे पीड़ित

Credit: Azaan Sami Instagram

वो ईटिंग डिसऑर्डर (एक साइकोलॉजिकल कंडीशन जिसमें इंसान खूब खाता है) से पीड़ित थे. लेकिन सिर्फ वो ही नहीं उनका बेटा अजान भी इस बीमारी से जूझ चुका है.

Credit: Azaan Sami Instagram

म्यूजिक कम्पोजर और एक्टर अजान हाल ही में प्रो-पाकिस्तानी पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया.

Credit: Azaan Sami Instagram

अजान बोले- ईटिंग डिसऑर्डर बाकी किसी भी एडिक्शन की तरह सीरियस है. मैंने 140 किलो का होने के बाद अपना वजन तक नापना बंद कर दिया था. मेरी कमर 56 इंच की हो गई थी. 

Credit: Azaan Sami Instagram

मुझे मेरी साइज के ट्राउजर्स तक मार्केट में नहीं मिलते थे. और ये सब खाने के एडिक्शन की वजह से हुआ था. ये बिल्कुल ड्रग्स और शराब की लत जैसा होता है. आसान नहीं है इसे छोड़ना. 

Credit: Azaan Sami Instagram

जब मेरी बेटी होने वाली थी, तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपनी लाइफस्टाइस में बदलाव लाने होंगे. लेकिन ये बिल्कुल भी आसान नहीं होता है, खासकर तब जब आप सेलिब्रिटी पैरेंट्स के बच्चे हो.

Credit: Azaan Sami Instagram

मेरी तरह जो भी इस दौर से गुजरा हो, वो समझ सकता है कि आपको कितनी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. लोग ताने देते हैं, लेकिन इसी वजह से मैंने डिसाइड किया कि खुद में सुधार करना है. 

Credit: Azaan Sami Instagram

अगर मैंने डिसाइड कर लिया है कि ये नहीं खाना है, ये नहीं करना है, मुझे अपना वजन कम करना है तो करना है. मैंने ठान लिया था, बहुत लोगों ने कहा सोच लो अच्छे से, लेकिन मैंने कर दिखाया. 

Credit: Azaan Sami Instagram

अजान 30 साल के हैं, वो पाकिस्तान में रहते हैं. उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने नूरी, हाय दिल, गलत फहमी जैसे कई हिट ट्रैक कम्पोज किए हैं. वो इश्क ले आ में एक्ट भी कर चुके हैं.

Credit: Azaan Sami Instagram