26 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
जाने माने सिंगर अदनान सामी, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. उनकी भारतीय नागरिकता पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से निकालने का ऐलान किया था. ऐसे में यूजर्स को अदनान सामी का नाम याद आने लगा.
एक यूजर ने सिंगर को लेकर ट्वीट किया, 'अदनान सामी का क्या होगा?' इसके जवाब में अदनान ने लिखा, 'इन अनपढ़ को कौन बताएगा.'
वहीं कुछ यूजर्स ने अदनान को पाकिस्तानी एजेंट बताया और उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, 'अदनान भाई कोई बात नहीं आप पाकिस्तान मत आओ. आपको बहुत जानकारी इकट्ठा करनी है.'
इसके जवाब में सिंगर ने लिखा, 'हां, अभी वो जानकारी आपके पास उड़ते हुए आगे और आपको लाइफ करा देगी.' और भी यूजर्स ने अदनान को टारगेट किया है.
अदनान सामी ने साल 2016 में भारत की नागरिकता पाई थी. भारतीय नागरिकता की जर्नी काफी लंबी और कॉम्प्लेक्स रही थी. सिंगर ने बताया कि लगभग डेढ़ साल तक बिना घर के थे. उनकी अर्जी दो बार रिजेक्ट भी हुई थी.