27 जून 2022 फोटो: अदनान सामी इंस्टाग्राम

अदनान सामी का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

फेमस सिंगर अदनान सामी अपने ट्रांसफॉर्मेशन के चलते चर्चा में हैं. 

फोटो: अदनान सामी इंस्टाग्राम

अदनान इन दिनों मालदीव में परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं.

फोटो: अदनान सामी इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की, जिन्हें देखकर सब चौंक गए. 

फोटो: अदनान सामी इंस्टाग्राम

फोटो में अदनान को एकदम फिट और हैंडसम लुक में देखा जा सकता है. 

फोटो: अदनान सामी इंस्टाग्राम

उनका यह रूप पहले कभी नहीं देखा गया है. पहले वह ओवरवेट हुए करते थे.

फोटो: अदनान सामी इंस्टाग्राम

अदनान पहले काफी फैट थे. लेकिन अब उन्हें पहचानना ही मुश्किल हो रहा है. 

फोटो: अदनान सामी इंस्टाग्राम

पहले और अब के अदनान सामी को देखकर कहा ही नहीं जा सकता कि वह एक ही शख्स हैं.

फोटो: अदनान सामी इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर अदनान का न्यू लुक वायरल है. फैंस को उनकी मेहनत अच्छी लगी है.

फोटो: अदनान सामी इंस्टाग्राम
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More