अदनान सामी का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन
फेमस सिंगर अदनान सामी अपने ट्रांसफॉर्मेशन के चलते चर्चा में हैं.
अदनान इन दिनों मालदीव में परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की, जिन्हें देखकर सब चौंक गए.
फोटो में अदनान को एकदम फिट और हैंडसम लुक में देखा जा सकता है.
उनका यह रूप पहले कभी नहीं देखा गया है. पहले वह ओवरवेट हुए करते थे.
अदनान पहले काफी फैट थे. लेकिन अब उन्हें पहचानना ही मुश्किल हो रहा है.
पहले और अब के अदनान सामी को देखकर कहा ही नहीं जा सकता कि वह एक ही शख्स हैं.
सोशल मीडिया पर अदनान का न्यू लुक वायरल है. फैंस को उनकी मेहनत अच्छी लगी है.