'PAK आर्मी ने बर्बाद कर दिया देश, छोड़ना चाहते हैं देश', अदनान सामी से बोले पाकिस्तानी

5 May 2025

Credit: Instagram

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से फेमस सिंगर अदनान सामी ट्रोल्स के निशाने पर हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती तकरार के बीच अदनान सामी को सोशल मीडिया पर लोग खरी खोटी सुना रहे हैं. 

अदनान ने क्यों छोड़ा Pak?

दरअसल, अदनान सामी पाकिस्तान के रहने वाले हैं. लेकिन 2016 में उन्होंने पाकिस्तान से नाता तोड़कर भारत की नागरिकता ले ली थी. 

भारत की नागरिकता लेने पर पाकिस्तान के कई यूजर्स ने अदनान की वफादारी पर सवाल उठाए थे. लेकिन अब पाकिस्तान की आवाम का नजरिया बदल गया है. 

पाकिस्तानी आवाम को अब लगता है कि अदनान सामी ने Pak छोड़कर बहुत अच्छा फैसला किया है, क्योंकि पाकिस्तान की आवाम भी अब वहां की आर्मी से परेशान हो चुकी है. 

पाकिस्तान के लोग भी अदनान सामी की तरह अपना देश छोड़ना चाहते हैं. इस बात का खुलासा खुद अदनान सामी ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में किया है. 

अदनान सामी ने अपने X अकाउंट पर लिखा- बाकू, अजरबैजान की खूबसूरत सड़कों पर घूमते हुए कुछ बहुत ही प्यारे पाकिस्तानी लड़कों से मुलाकात हुई. 

  उन्होंने मुझसे कहा- सर, आप बहुत लकी हैं, क्योंकि आपने सही वक्त पर पाकिस्तान छोड़ दिया है. हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं. 

'हमें हमारी आर्मी से नफरत है. आर्मी ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है.' पाकिस्तानी लड़कों की इस बात पर अदनान सामी ने जवाब दिया- मुझे बहुत पहले से ही ये पता है. 

बता दें कि साल 2022 में अदनान सामी ने एक पोस्ट शेयर करके पाकिस्तान छोड़ने की वजह बताई थी. अदनान सामी ने कहा था कि पाकिस्तान के एस्टेब्लिशमेंट ने कई सालों तक उनके साथ गलत किया था, जिस वजह से उन्होंने अपने देश को छोड़ दिया था. 

अदनान सामी की बात करें तो उन्होंने कई हिट बॉलीवुड गाने गाए हैं, जिसमें भर दो झोली मेरी, लिफ्ट करा दे और तेरा चेहरा जैसे गाने शामिल हैं.