'3 शादियां करके क्या मिला...,  जब अदनान ने सलमान को शादी के लिए कहा, हुई बोलती बंद

7 June 2025

Credit: Instagram

59 साल के सलमान खान कब शादी करेंगे, ये बात हर किसी के जहन में है. कई स्टार्स उनसे शादी करने को कह चुके हैं.

शादी पर क्या बोले सलमान?

इनमें से सिंगर अदनान सामी भी एक हैं. एक इंटरव्यू में अदनान ने बताया कि उन्होंने कई दफा एक्टर से शादी करने को कहा है.

लेकिन इसके बदले सलमान ने अदनान को जो मजेदार जवाब दिया है, वो जानने लायक है. सलमान का ये जवाब सुन फैंस का मानना है सिंगर की बोलती बंद हो गई होगी.

इंडिया टीवी के प्रोग्राम में अदनान ने कहा- मैंने सलमान को शादी के लिए मनाने की बहुत कोशिश की थी. लेकिन उन्होंने मेरी बात का बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था.

उन्होंने कहा था- तुमने 3 बार शादी करके क्या हासिल कर लिया, जो कि मुझे एक बार शादी करनी चाहिए? मैं काफी ट्रेडिशनल इंसान हूं.

एक इंसान को हमेशा अपनी संस्कृति और परंपराओं को मेंटेन करके चलना चाहिए. इसे अपना आधार बनाना चाहिए. फिर आधुनिकता को अपनाना चाहिए.

अदनान की लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने 1993 में जेबा बख्तियार से पहली शादी की थी. फिर सबा गलादारी संग दूसरा निकाह किया था.

उनकी ये शादी महज 4 साल चली थी.  अदनान ने 2010 में रोया फर्याबी संग तीसरी शादी रचाई थी. कपल सालों बाद भी साथ बने हुए हैं. उनका एक बेटा भी है.