21 june 2025
Credit: @tseries
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म के बारे में बहुत सी ऐसी बातें हैं, जो फैंस भी नहीं जानते होंगे.
हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में सिंगर अदनान सामी ने बताया कि उन्हें सलमान खान की बजरंगी भाईजान का गाना भर दो झोली कैसे मिला था.
सिंगर अदनान सामी ने कहा, 'ये अचानक हुआ. यह कुछ ऐसा नहीं था, जिसकी मैंने प्लानिंग बनाई थी. मुझे अचानक सलमान का फोन आया और उन्होंने कहा, क्या हो रहा है? मेरे पास यह बेहतरीन गाना है.
''मैंने कहा, बढ़िया है फिर साथ मिलकर काम करना अच्छा रहेगा. फिर उन्होंने कहा, 'ये एक कव्वाली है... और मैंने सोचा, मैं? कव्वाली, तुम्हें पता है?' उन्होंने कहा, हां."
अदनान ने सलमान से कहा, 'मैंने पहले कभी कव्वाली नहीं गाई है. मैंने कव्वालियां बनाई हैं.' उन्होंने (सलमान) ने कहा कि 'यही कारण है कि मैं चाहता हूं कि आप इसे करें.'
सलमान ने कहा- 'मैं नहीं चाहता हूं कि कोई आम कव्वाल इसे गाए.' तो मैंने कहा, 'ठीक है. अगर मुझे उस तरह की क्रिएटिव स्वतंत्रता मिले तो मैं इसे करना पसंद करुंगा.'
अदनान ने बताया कि वो स्टूडियो गए और इस पर काम कर बहुत अच्छा समय बिताया. लेकिन फिर अचानक सलमान ने मुझसे कहा कि मैं चाहता हूं कि तुम फिल्म में रहो. कव्वाली तुम पर फिल्माई जाएगी.
'मैंने कहा, 'भाई, कव्वाली मुझ पर? और उन्होंने कहा, 'हां' मैंने कहा, 'ठीक है.' यह पूरी तरह से दिलचस्प था, मैंने इसे इन्जॉय किया, मैं खुश हूं कि मैंने यह किया.