21 June 2025
Credit: Instagram
सिंगर अदनान सामी आज बॉलीवुड के बड़े सितारों की लिस्ट में शुमार हैं. लेकिन उनकी ये राह उतनी आसान नहीं थी. उन्हें पाकिस्तान में अपना घर छोड़ना पड़ा जिसके बाद वो इंडिया शिफ्ट हुए.
अदनान अब इंडियन सिटीजनशिप ले चुके हैं. लेकिन आज भी उन्हें कई लोग अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए उकसाते रहते हैं. सिंगर ने हमेशा इंडिया के लिए अपना प्यार दिखाया है जिससे उनके पाकिस्तानी फैंस परेशान होते हैं.
वो अदनान को कई मौकों पर ट्रोल भी करते दिखे. अब सिंगर ने पाकिस्तान से मिलने वाली ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग उन्हें आज भी चाहते हैं, लेकिन नफरत फैलाने के तरीके ढूंढते रहते हैं.
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में अदनान ने कहा, 'ये एक Ex लवर की तरह है. जब वो आपको किसी और के साथ आगे बढ़ता देखते हैं, तब वो आपके पास नफरत करने के अलग-अलग बहाने लेकर आते हैं.'
'मगर वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वो आपको भूला नहीं पाए हैं. ये प्यार है और प्यार कई अलग तरीके से किया जा सकता है. आप कह सकते हैं कि अंगूर खट्टे हैं. लेकिन मैं उनकी सोच समझ सकता हूं.'
अदनान ने पाकिस्तान की जनता के लिए कहा, 'मगर वो नहीं जानते कि क्या परिस्थिति थी जिसके कारण मैं पाकिस्तान छोड़कर इंडिया आया.' सिंगर ने आगे कहा कि लोग बिना जाने उनके बारे में बातें सोचने लग जाते हैं जो गलत है.
अदनान ने पाकिस्तान से मिलने वाली नफरत को अपने शब्दों में कहा, 'ये Ex लवर रोग की तरह है कि मुझे छोड़कर चले गए. वो मुझे तो अच्छा भी नहीं लगता था. अब तो खत्म हो गया है. उसने हमारे लिए कुछ किया ही नहीं.'
सिंगर ने अंत में ये भी कहा कि उन्हें कभी पाकिस्तान की जनता से कोई दिक्कत नहीं रही. उनका मुद्दा सिर्फ वहां की सरकार से रहा क्योंकि उन्होंने अदनान को सही तरीके से नहीं ट्रीट किया जब वो पाकिस्तान में मौजूद थे.