77 की उम्र में अदनान सामी की मां का निधन, नम आंखों से दी विदाई, बोले- जन्नत में जगह मिले

7 OCT

Credit: Social Media

पॉपुलर सिंगर अदनान सामी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सिंगर की मां का 77 की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग मां के गुजर जाने की न्यूज शेयर की है. 

नहीं रहीं अदनान सामी की मां

अदनान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मां की तस्वीर शेयर करके बताया कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहीं. हालांकि, मौत का कारण अभी सामने नहीं आया है.

सिंगर ने मां के जन्म और निधन की तारीख भी फैंस संग शेयर की है. अदनान की मां का जन्म 1947 में हुआ था और इस साल 2024 में उनका निधन हो गया. 

अदनान सामी ने मां की तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन में अपना दर्द बयां किया. उन्होंने लिखा- बहुत दुख और तकलीफ के साथ मैं बता रहा हूं कि मेरी प्यारी मां बेगम नौरीन सामी खान अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 

हम इस समय सदमे में हैं. वो एक शानदार महिला थीं. वो जिससे भी मिलती थीं सिर्फ प्यार और खुशियां बांटती थीं.

हम उन्हें बहुत ज्यादा याद करेंगे. उनकी दिवंगत आत्मा के लिए दुआ करें. अल्लाह हमारी प्यारी मां को जन्नत-उल-फिरदौस में जगह दे...आमीन.

अदनान सामी की पोस्ट पर फैंस भी दुख जाहिर कर रहे हैं और सिंगर को इस मुश्किल वक्त में हिम्मत और हौसला रखने की सलाह दे रहे हैं.